
कादरचौक से रंजीतगुप्ता की रिपोर्ट
कादरचौक/ कस्बा कादरचौक में 2 दिन पहले आई डीएपी की खेत किसानों को अगले दिन भी डीएपी का वितरण अधिकारियों के द्वारा नहीं किया गया जिसके चलते किसानों ने सहकारी समिति पर लंबी लाइन लगाने पर किसानों में ही आपस में नोक झोक होने लगी अधिकारी बैठे ऑफिस में किसानों का तमाशा
खते रहे जबकि किसान डीएपी लेने के लिए रात्रि से ही सुबह 3:00 बजे लाइन में खड़े होकर सहकारी समिति पर 1:00 बजे तक किसानों को डीएपी नहीं मिल सकी किसानों ने बताया की अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों को डीएपी लेने के लिए एक लंबी लाइन लगानी पड़ती है इसके चलते हैं अधिकारी भी अपने चाहने वालों को डीएपी का वितरण कर रहे हैं और किसान डीएपी ना मिलने पर मजबूरन मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है इस टाइम किसानों का गेहूं बुवाई का काम चल रहा है कई दिन से खेत में बुवाई के लिए डीएपी का एक महत्वपूर्ण योगदान किसानों ने बताया था जिससे डीएपी को होने पर किसान की लागत से गेहूं ज्यादा पैदावार में होता है