
कांवड़ यात्रा में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर से कुचलकर कांवड़िए की मौत, बरेली-मथुरा हाईवे पर बवाल, ट्रैक्टर व डीजे को किया आग के हवाले
बदायूं, 25 जुलाई
कोतवाली उझानी क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा हाईवे पर स्थित ग्राम बुटला दौलतपुर के पास कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक कांवड़िए की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतक कांवड़िए की मौत से आक्रोशित होकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली व डीजे वाहन में आग लगा दी। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कांवड़ियों के बीच आपस में टकराव भी हुआ, जिससे मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली उझानी सहित आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, जिसने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस तैनात, इलाके में तनाव
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला ग्राम बुटला दौलतपुर, कोतवाली उझानी क्षेत्र का है।
प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद, हालात पर नजर बनाए हुए हैं।