
बदायूं से हैरान करने वाली खबर: पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा के फैन ने सीने पर बनवाया उनका टैटू, देख कर भौचक्के रह गए विकेन्द्र
बदायूं।
पशु प्रेम के लिए चर्चित विकेन्द्र शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह बेहद अजीब और हैरान करने वाली है। उनके एक जबरदस्त प्रशंसक विष्णु ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का ऐसा तरीका चुना, जिसने सभी को चौंका दिया।
विष्णु नाम के इस युवक ने अपने सीने पर विकेन्द्र शर्मा की तस्वीर का टैटू बनवा लिया और सीधे उनके घर पहुंच गया। जब विकेन्द्र शर्मा ने अपने फैन के सीने पर खुद की तस्वीर देखी, तो वे कुछ पल के लिए भौचक्के रह गए।
यह अनोखा टैटू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पशु प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग विष्णु की इस दीवानगी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कुछ इसे जुनून मान रहे हैं, तो कुछ इसे हद से ज्यादा श्रद्धा बता रहे हैं।
विकेन्द्र शर्मा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं भावुक हूँ कि कोई मुझे इतना चाहता है, लेकिन मैं चाहता हूँ कि लोग मेरे काम को अपनाएं, मेरी तस्वीर नहीं।”
विष्णु ने बताया कि वह विकेन्द्र शर्मा से बहुत प्रभावित हैं और उनके पशुओं के लिए किए जा रहे कार्यों को देखकर ही उन्होंने यह कदम उठाया।
फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विकेन्द्र शर्मा व उनके फैन विष्णु दोनों बदायूं के चर्चा के केंद्र बने हुए हैं।