कानूनगो और लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों ने विधवा की जमीन पर किया कब्जा, पीड़िता न्याय के लिए भटक रही सहसवान (बदायूं)
कानूनगो और लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों ने विधवा की जमीन पर किया कब्जा, पीड़िता न्याय के लिए भटक रही सहसवान (बदायूं)

कानूनगो और लेखपाल की मिलीभगत से दबंगों ने विधवा की जमीन पर किया कब्जा, पीड़िता न्याय के लिए भटक रही
सहसवान (बदायूं)
एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू-माफियाओं पर सख्ती के निर्देश दे रहे हैं, वहीं सहसवान में उन्हीं के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। नगर के मोहल्ला जहांगीराबाद निवासी गुड्डू देवी पत्नी स्वर्गीय चेतराम ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम हरदतपुर निवासी हरि सिंह और रघुवीर सिंह ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।
पीड़िता का आरोप है कि हल्का लेखपाल मनोवर और कानूनगो द्वारा नापजोख में हेराफेरी कर खतौनी से अधिक रकबा दबंगों को सौंप दिया गया। जब गुड्डू देवी ने इसका विरोध किया तो दोनों अधिकारी धमकाते हुए बोले कि “जितनी जमीन दी जा रही है, उतनी रख लो, नहीं तो सब कब्जा करा देंगे, क्योंकि इन लोगों ने रुपये खर्च किए हैं।”
पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी (एसडीएम) से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच दबंगों ने जमीन पर निर्माण कर कब्जा कर लिया। विधवा महिला अपनी जमीन बचाने के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रही है, परंतु अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है।