साइबर ठगी में त्वरित कार्रवाई, 50 हजार में से 25 हजार रुपये पीड़िता को दिलाए वापस
साइबर ठगी में त्वरित कार्रवाई, 50 हजार में से 25 हजार रुपये पीड़िता को दिलाए वापस

साइबर ठगी में त्वरित कार्रवाई, 50 हजार में से 25 हजार रुपये पीड़िता को दिलाए वापस
बदायूं,
साइबर क्राइम थाना बदायूं द्वारा 50,000 रुपये की साइबर ठगी के एक मामले में सराहनीय तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को राहत दी गई है। पीड़िता श्रीमती पूर्णिमा पत्नी निवासी ग्राम मलगांव, थाना बिनावर के साथ 16 जून को ऑनलाइन ठगी की गई थी। उन्होंने तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी शिकायत संख्या 33106250064352 है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर थाना टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक में रकम होल्ड कराई। मामले में मा. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर बैंक को निर्देश भेजे गए, जिसके फलस्वरूप आज 23 जुलाई को पीड़िता के खाते में 25,000 रुपये की वापसी सुनिश्चित हो सकी है।
इस सराहनीय कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
साइबर सेल की अपील:
जनता से अनुरोध है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक विवरण, OTP, PIN या CVV साझा न करें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए