थाना कुवरगांव पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
थाना कुवरगांव पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

थाना कुवरगांव पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार
बदायूं। थाना कुवरगांव पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह वृद्ध महिलाओं से नकली नोटों की गड्डी दिखाकर जेवरात ठगने का काम करता था।9 जुलाई को ग्राम कसेर तिराहे पर एक वृद्धा से ठगी की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। 22 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साई मंदिर के पास से गिरोह के सभी 6 सदस्यों—छेतिया परमार, शंकर राठौर, शंकर बागरी, केशू राठौर, प्रशांत रस्तोगी और अभियुक्ता देवी को गिरफ्तार किया। इनके पास से नकली नोटों की गड्डी, जेवरात, 6 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई।
गिरोह के सभी सदस्यों पर विभिन्न थानों में पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य राज्यों में इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।