गौवंश संरक्षण के नाम पर क्रूरता – प्रधान और पशु चिकित्सक कटघरे में, मेनका गांधी तक पहुँची शिकायत
बदायूँ। गौवंश संरक्षण की आड़ में क्रूरता करने वाले अब बच नहीं पाएंगे। जनपद के ब्लॉक समरेर ग्राम मझारा में ग्राम प्रधान और पशु चिकित्सक द्वारा गौवंश के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

गौवंश संरक्षण के नाम पर क्रूरता – प्रधान और पशु चिकित्सक कटघरे में, मेनका गांधी तक पहुँची शिकायत
बदायूँ। गौवंश संरक्षण की आड़ में क्रूरता करने वाले अब बच नहीं पाएंगे। जनपद के ब्लॉक समरेर ग्राम मझारा में ग्राम प्रधान और पशु चिकित्सक द्वारा गौवंश के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने इस जघन्य कृत्य को उजागर करते हुए जिलाधिकारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी और निदेशक पशुपालन विभाग को ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जिस गाय माता के संरक्षण की शपथ लेकर जिम्मेदारों को पद की गरिमा निभानी चाहिए, वही लोग क्रूरता पर उतारू हो गए हैं। यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को रौंदने वाली शर्मनाक हरकत भी है।
वायरल वीडियो ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पशु प्रेमियों और जागरूक नागरिकों का कहना है कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
अब सवाल यह है कि गौ-सेवा की दुहाई देने वाले जिम्मेदार ही जब क्रूरता करेंगे, तो आस्था और संवेदना की रक्षा कौन करेगा?