
कादरचौक में दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
कादरचौक। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला कस्बा कादरचौक का है, जहां बीती रात चोरों ने एक किराने की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कादरचौक निवासी उस्मान पुत्र गुलशेर अपनी किराने की दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात करीब 2:42 बजे एक युवक दुकान का गेट तोड़कर अंदर घुसा और नकदी से भरा कट्टा उठाकर ले गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फुटेज के आधार पर युवक की पहचान शेरसिंह उर्फ शेरा पुत्र कुंवरपाल निवासी कादरचौक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी दुकान से लगभग 1.80 लाख रुपये कैश भरकर ले गया।
सुबह जब दुकानदार ने दुकान का शटर टूटा देखा तो हैरान रह गया। उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की गई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।