कुंवरगांव में छुटभैया भाजपा नेता पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
बदायूँ कुंवरगांव। नगर के एक छुटभैया भाजपा नेता पर जमीन बिकवाने के नाम पर दो लाख रुपए हड़पने, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने कुंवरगांव थाने में तहरीर देकर बिचौलिये के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रुपए वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कुंवरगांव में छुटभैया भाजपा नेता पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
बदायूँ कुंवरगांव।
नगर के एक छुटभैया भाजपा नेता पर जमीन बिकवाने के नाम पर दो लाख रुपए हड़पने, जातिसूचक गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने कुंवरगांव थाने में तहरीर देकर बिचौलिये के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रुपए वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर थरा निवासी अनिल कुमार पुत्र रामसहाय ने आरोप लगाया है कि वह कुंवरगांव निवासी भोलू पाठक उर्फ दीपक पाठक पुत्र मुन्ना लाल शर्मा की सास की जमीन खरीदना चाहते थे। इस दौरान बिचौलिया रामशर्मा सौदा कराने के लिए सामने आया। बताया गया कि 14 बीघा जमीन का सौदा 1 लाख 25 हजार प्रति बीघा तय हुआ।

अनिल कुमार का कहना है कि 26 फरवरी शिवरात्रि के दिन उन्होंने भोलू पाठक के आवास पर मौजूद छुटभैया भाजपा नेता को दो लाख रुपए व्याना के रूप में दिए थे। भाजपा नेता ने बैनामा कराने के लिए दो महीने का समय मांगा, लेकिन बार-बार संपर्क करने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
पीड़ित का आरोप है कि 2 सितंबर को उसे जानकारी मिली कि वही जमीन किसी और को बेच दी गई है। जब उसने दो लाख रुपए वापस मांगे तो भाजपा नेता ने जातिसूचक गालियां दीं और कुंवरगांव में दुबारा दिखने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर बिचौलिये रामशर्मा और छुटभैया भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व सख्त कार्यवाही की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त कर जांच की जा रही है।