कादरचौक से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट
जगत विचार : कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव सिमरा के पास उसावा ब्लाक के गांव रसूलपुर बीरमपुर के लोग अपनी बहन जीजा अमरपाल यादव के घर घूमने जा रहे थे रसूलपुर के शेर सिंह सन ऑफ बुद्ध पाल 20 और बीरमपुर के केपी सिंह यादव सन ऑफ मोर सिंह उम्र25 बताया जाता है की शेर सिंह अपने दोस्त के पी सिंह के साथ उसके जीजा के घर तिलक नगला जा रहा था दोनों लोग बाइक से थे कि रास्ते में सिमरा के पास कादरचौक से आ रही बेकाबू तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लहलुहान हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 पीआरबी को दी तत्काल मौके पर 112 कर्मचारी मौके पर पहुंचे गए और दोनों लोगों को उठाकर जब देखा तो एक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना थाना अध्यक्ष कादरचौक उदयवीर सिंह को दी गई थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह विद फोर्स के मौके पर पहुंच गए और दोनों लोगों को स्वास्थ्य केंद्र कादर चौक पर ले जाया गया जिनको देखने के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया जिसकी सूचना उनके घर वालों को दी गई पुलिस ने दोनों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया