Uncategorized

‘बालासाहेब होते तो मुंह तोड़ देते’, अरविंद सावंत के बयान पर भड़के CM एकनाथ शिंदे

Arvind Sawant Remark: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये दुख की बात है कि महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान किया जा रहा है. लाडली बहनें सबक सिखाएंगी.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अगर बालासाहेब होते और किसी शिवसैनिक ने ऐसा किया तो वो उसका मुंह तोड़ देते.

उद्धव ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) को घेरते हुए उन्होंने कहा, “यह दुर्देवी घटना है. महाराष्ट्र में माता और बहनों के लिए इस प्रकार से बयान दिया गया है, उनको लाडली बहन इस चुनाव में घर पर बिठाएंगी. इन सबको जवाब लाडली बहनें देंगीं.”

बता दें कि शाइना एनसी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को अरविंद सावंत के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सावंत के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

अरविंद सावंत मुंबई साउथ सीट से सांसद हैं. शाइना एनसी ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे की पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है. वहीं सावंत ने कहा कि उनके शब्दों की उन्होंने (शाइना एनसी) गलत व्याख्या की है.

शाइना पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ थीं. वह हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना में शामिल हुई थीं. मुंबादेवी सीट पर उन्हें कांग्रेस के अमीन पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है.

शिवसेना की उम्मीदवार ने कहा, ‘‘एक पेशेवर और राजनीतिक कार्यकर्ता को ‘माल’ कहना शिवसेना (यूबीटी) की मानसिकता को दर्शाता है. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले चुप क्यों हैं?’’ शाइना ने नागपाडा पुलिस थाने में अरविंद सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

शिवसेना की प्रत्याशी के आरोप पर सावंत ने कहा कि उन्होंने (शाइना ने) ‘माल’ शब्द की गलत व्याख्या की है.  उन्होंने कहा, ‘‘यह हिंदी का शब्द है. मैं अपने उम्मीदवार को भी असली माल कहता हूं. शाइना हमारी एक पुरानी दोस्त हैं, दुश्मन नहीं.’’

सावंत ने कहा, ‘‘दो दिन पहले दिये उनके बयान की एक वीडियो क्लिप के बारे में विमर्श फैलाने के मकसद को समझता हूं. मेरे 50 वर्षों के राजनीतिक करियर में मैंने कभी किसी का अपमान नहीं किया.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!