संवाद न्यूज एजेंसी
जगत विचार : – सरेली बंधा के नीचे अहमदनगर बछौरा गंगा किनारे नायब तहसीलदार छविराम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ अवैध खनन
माफियाओ के खिलाफ अभियान चलाया अभियान के दौरान तहसीलदार को खनन माफियाओ के बालू भरे दो डंपरो दिखाई दिए वही तहसीलदार की गाड़ी देख खनन माफिया वालू भरे डंपर छोड़कर भाग गये गंगा
किनारे नाव के आकार में बालू सैंक्शन मशीन व बालू से भरे दो ओवरलोड डंपर बरामद किये हैं बरामद मशीन व डंपरो को तहसीलदार ने थाना उसहैत पुलिस
के हवाले कर दिये हैं अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओ में तहसीलदार छविराम की कार्रवाई से हड़कंप मचा है ।तहसीलदार छविराम ने वताया है अवैध खनन माफियाओ के खिलाफ अभियान जारी रहेगा किसी भी हालत में अवैध खनन होने नहीं दिया
जाएगा