मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, व्यापारी स्तब्ध
मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, व्यापारी स्तब्ध
मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी, व्यापारी स्तब्ध
बदायूं। विकासखंड कादरचौक थाना क्षेत्र में स्थित शिवानी कम्युनिकेशन मोबाइल शॉप में रविवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन और रिपेयरिंग सामान चोरी कर लिए। यह दुकान थाना कादरचौक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है, जिससे पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के नगला तिलक गांव निवासी किशन यादव पुत्र प्रेम सिंह शिवानी कम्युनिकेशन के नाम से दुकान चलाते हैं। वे हर दिन की तरह रविवार को दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार सुबह लगभग 8 बजे जब उन्होंने दुकान खोली तो अंदर का दृश्य देख हैरान रह गए।
दुकान का सामान बिखरा पड़ा था और कई मोबाइल फोन गायब थे। जांच में पता चला कि चोरों ने 15 मोबाइल रिपेयर फोल्डर, लगभग 45 मोबाइल के कंपोनेंट, और करीब 25 नए मोबाइल चुरा लिए जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुराने मोबाइल और ग्राहकों के रिपेयरिंग वाले करीब 30 मोबाइल फोन भी चोरी हो गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई जा रही है।
किशन यादव ने इस घटना की जानकारी कादरचौक थाने में दी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
स्थानीय व्यापारियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने भी बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।