ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा, अनुसूचित जाति की बस्ती पर संकट
बदायूँ।
तहसील बिल्सी क्षेत्र के ग्राम कटैया केसर में दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति की आबादी हेतु चकबंदी के दौरान निर्धारित की गई ग्राम सभा की भूमि पर कब्ज़ा कर लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम सभा की गाटा संख्या 584, रकबा 0.190 हे0 भूमि अनुसूचित जाति की बस्ती के लिए नियत है, लेकिन गाँव के ही गुड्डू पुत्र रामपाल, क्रेशन पुत्र रामपाल, नन्हें पुत्र रामपाल व राजबहादुर पुत्र रामपाल ने दबंगई दिखाते हुए इस पर अवैध कब्ज़ा शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब पीड़ित अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों ने विरोध जताया तो दबंगों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
पीड़ितों ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच कर जमीन कब्ज़ा मुक्त कराने और दबंगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो गांव में जातीय तनाव गहरा सकता है।