Uncategorizedयूपी
सहसवान: भुजरिया विसर्जन के दौरान युवक की डूबकर मौत
सहसवान: भुजरिया विसर्जन के दौरान युवक की डूबकर मौत

सहसवान: भुजरिया विसर्जन के दौरान युवक की डूबकर मौत
शनिवार शाम करीब 6 बजे सहसवान के महावा नदी स्थित हरदतपुर घाट पर भुजरिया विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में डूब गया। नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी रिंकू ठाकुर (38) पुत्र प्रेमपाल सिंह पुल से संतुलन बिगड़ने पर पानी में गिर गया। गंगा में आई बाढ़ के चलते इस समय नदी में पानी भरा हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रिंकू को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में विधवा मां और एक विवाहित बहन है। मां-बेटा मेहनत-मजदूरी कर गुजर-बसर करते थे। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
टिंकू सिंह समाचार कादरचौक